कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

यश भारत ब्रेकिंग :रेल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई चोरियों का खुलासा; 2 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख 37 हजार का माल बरामद

 

कटनी। रेल पुलिस ने ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 2 सदस्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना प्रभारी अरूणा वाहने ने बताया कि विगत 19 मार्च को रेल्वे स्टेसन कटनी मुड़वारा, एन.के.जे. व कटनी साऊथ में जीआरपी द्वारा चैकिग की जा रही थी। तभी साऊथ स्टेशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अमर उर्फ अमर निषाद पिता राजकुमार निषाद उम्र 25 साल निवासी खिरहनी फाटक का संदिग्ध पाया गया।

 

जिसने पूछताछ के दौरान करीब एक वर्ष से अभी तक अलग अलग स्टेशनों में व ट्रेनों में यात्रियों के लेडीज पर्स नगदी व सोने चाँदी के जेबरात चोरी करना स्वीकार किया। जिसने स्नेहलता कुमारी का लेडीज पर्स चोरी की वारदात को कबूलते हुए नगद 4 हजार रुपये जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया जाकर पूछताछ की गई ।

 

आरोपी ने गायत्री पांडेय का 8 जनवरी 2024 को चोरी गया मशरुका एक जोड़ी चाँदी की पायल कीमती 8 हजार 500 रुपये एक हाथ घड़ी कीमती 2 हजार रुपये, घड़ी अपने पास रखकर चाँदी की पायल संतोष सोनी पिता स्व. बिहारी लाल सोनी उम्र 49 साल निवासी मसुरहा वार्ड के पास बेचना बताया। चोरी किए अन्य मामलों के जेबर आदतन रूप से संतोष सोनी की दुकान में ही बेच देना बताया। इसी तरह अजय मौर्य का मशरुका 9 दिसम्बर 2023 को ट्राली बैग चोरी करना स्वीकार किया।

 

एक अन्य मामले में कैलाश चौकीकट का मशरुका लेडीज हैंडबैग चोरी करना स्वीकार किया। एक अन्य मामले में नागेन्द्र कुमार का लेडीज पर्स चोरी करना स्वीकार किया। संतोष शाह की पत्नि अनीता देवी के गले में पहना हुआ मंगलसूत्र का पेंडल 8 दिसम्बर 2023 को चोरी करना स्वीकार किया एवं धारा 379 के तहत उमेशचंद्र साहू का 31 मार्च 2023 को एक लेडीज पर्स के अंदर से छोटा पर्स में रखे सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक लेडीज अंगूठी व एक जेन्टस अंगूठी चोरी करना स्वीकार किया जो उपरोक्त सभी अपराधों के अलग अलग मशरुका कीमती 37 हजार 960 रुपये का आरोपी अमर निषाद के कब्जे से जप्त किया जाकर आरोपी अमर निषाद की निशादेही पर चोरी कर बेचा हुआ मशरुका कीमती 99 हजार 976 रुपये कीमत के सोने एवं चाँदी के जेबरात आरोपी संतोष सोनी के कब्जे से जप्त कियाl

 

कुल कीमती 1 लाख 37 हजार 936 रुपये का नगदी व जेबरात जप्त किया जाकर आरोपी संतोष सोनी द्वारा पूर्व में भी चोरी की संपत्ति कृय किए जाने से धारा 411, 413 के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्यवाही मे लगे अधिकारी/कर्मचारीयो को पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

*इनकी रही सराहनीय भूमिका*

चोरियों का पर्दाफाश करने में निरीक्षक अरूणा वाहने, उप निरी. अनिल कुमार मरावी, सउनि शेव सिंह परस्ते, सउनि रघुवर झारिया, प्र.आर. मनोज मिश्रा,, संजय मांझी, प्र.आर. रामरुद्र चौकसे, प्र. आर. राघवेन्द्र शर्मा, प्र.आर. आकाश शुक्ला, आर. प्रवीण तिवारी, अभिषेक सिंह, आर. मुकेश पांडेय, आर. सलमान खान, आर. नवाब सिंह की अहम भूमिका रही।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button