यश भारत बिग ब्रेकिंग : बिना टिकट यात्रियों ने टिकट निरीक्षक के साथ गाली गलौज कर की मारपीट
मुंबई हावड़ा मेल की घटना की सूचना पर जबलपुर में आरपीएफ जीआरपी ने किया अटेंड, महिला यात्रियों ने किया विरोध

जबलपुर यश भारत। मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली मेल एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब कोच में सवार यात्रियों द्वारा जिसमें महिलाएं भी शामिल थी टिकट निरीक्षक के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया टिकट निरीक्षक द्वारा इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी दर्ज कराई गई जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया है।
टिकट निरीक्षक राकेश सिंह न जानकारी देते हुए बताया कि आज नरसिंहपुर से टिकट चेकिंग स्टाफ मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली मेल एक्सप्रेस में सवार होकर टिकट चेक करते हुए एस / 9 कोच में पहुंचा तो टिकट निरीक्षक राकेश द्वारा यात्रियों की टिकट चेक की जा रही थी इसी दौरान एक नाबालिक चलती ट्रेन से नरसिंहपुर में उतर गया जिसके पास यात्रा टिकट नहीं था टिकट चेक करने वाला स्टाफ आगे की कोचों में टिकट चेक कर था इसी दौरान जिन यात्रियों को बालक नरसिंहपुर में घर गया था वह मौके पर पहुंचे और टिकट निरीक्षक के ऊपर बालक को ट्रेन से धक्का मारने के आरोप लगाते हुए टिकट निरीक्षक राकेश के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी यह सब घटना नरसिंहपुर से जबलपुर के बीच में चलती गाड़ी में हुई इसके बाद इस घटना की सूचना कंट्रोल को दी गई कंट्रोल की सूचना के बाद ट्रेन जबलपुर आते ही आरपीएफ एवं जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और टिकट निरीक्षक के साथ मारपीट करने वाले यात्री का पता कर रहे थे इसी दौरान कोच में सवार महिलाएं अपना आपा खो बैठी और उन्होंने इस मामले में आपत्ति उठाते हुए आरपीएफ व जीआरपी से साफ कहा कि यहां से आप किसी को नीचे नहीं उतार सकते इस दौरान जबलपुर स्टेशन कृपया फॉर्म नंबर 5 में काफी देर तक हड़कंप की स्थिति निर्मित रही और अंडकोष की यात्री भी मौके पर पहुंच गए घटना की जानकारी लगते ही जबलपुर का टिकट निरीक्षक स्टॉप भी मौके पर पहुंचा इसी दौरान आरपीएफ जीआरपी जो अपनी कार्रवाई कर रही थी ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई जिसके बाद इस घटना को लेकर कटनी एवं सतना जीआरपी आरपीएफ को मैसेज किया गया जीआरपी ने घटना को जांच में लिया है।