मेडिकल स्टोर कर्मचारी से जमकर मारपीट : प्राइवेट पार्ट भी काटा, मरा समझकर झाड़ियां में फेंका, पीड़ितों ने पुलिस को सोपा ज्ञापन

नरसिंहपुरlनरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन-चार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर कर्मचारी (24) से जमकर मारपीट की। बदमाशों ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। इसके बाद उसे मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक दिया।
कुछ बदमाशों ने मिलकर एक युवक का बड़ी निर्दयता से चाकू से प्राइवेट पार्ट को काटते हुए उस पर जानलेवा हमला किया इस घटना ने नरसिंहपुर जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं । परिजनों ने ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है l
मामला नरसिंहपुर के डोंगरगांव थाना का है जहां 25 वर्षीय युवक बसंत पाली रात्रि में गाडरवारा से काम करके अपने ससुराल हीरापुर जा रहा था तभी अचानक बीच रास्ते में हेलमेट पहने हुए एक बाइक सवार ने मदद के लिए बसंत को रोकता है जैसे ही बसंत पाली अपनी गाड़ी रोकता है तो पीछे से फोरव्हील गाड़ी से कुछ बदमाश आ जाते हैं। और सभी बदमाशो ने पीड़ित को उठाकर सड़क के पास झाड़ियों में ले जाते हैं जहां पर पीड़ित के साथ
मारपीट करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को चाकू से काटकर बदमाश फरार हो जाते हैं। घायल अवस्था में पीड़ित के परिजन उसे सिविल अस्पताल गाडरवारा लाते हैं पीड़ित को प्रथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर कर दिया जाता है, यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है आज इस घटना के संबंध ग्रामीणों ओर पाल समाज के लोगों ने एसपी के नाम गाडरवारा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा हैं और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
गाडरवारा डीएसपी ने बताया है कि इस मामले में डोंगरगांव थाने में बीएनएस की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम का गठन किया है। ओर जांच कर रही है।
बीच सड़क पर हुई इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बदमाश जो खुलेआम इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं इन्हें किसी का खौफ नहीं है।






