जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य
माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत
मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है। उसे जेल से निकालकर गुरुवार शाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार बेहोश होकर गिर गया था। मंगलवार की अपेक्षा गुरुवार को मुख्तार अंसारी की हालत नाजुक है। सूत्रों के अनुसार उसे दिल का दौरा पड़ा है। इससे पहले मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था। उसे स्टूल सिस्टम की परेशानी थी। अंसारी को आईसीयू में इलाज किया गया था।