मध्य प्रदेशराज्य
भीषण सड़क हादसा : तीन युवकों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

सतना,मैहर l मैहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गईl अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत गई हैं। चौथा साथी गंभीर रूप से घायल है। चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा सरलानगर रोड का है।
चारों युवक बाइक पर सवार होकर मैहर से सरलानगर की ओर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद सतना रेफर किया गया है।
हादसे में मरने वाले शैलेंद्र कुशवाहा (25), अमित दहिया (24) और रजनीश कुशवाहा (25) मैहर के ग्राम डांडी के रहने वाले थे। घायल आनंद कुशवाहा (20) धनवाही का रहने वाला है। सभी युवक पढ़ाई करते थे, जबकि परिवार खेती करते हैं। हादसे में तीन युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, ज्यादा खून बहने से इनकी मौत हुई।







