जबलपुरमध्य प्रदेश

भालू का आतंक : गर्भवती महिला पर किया हमला, लहू लुहान ,क्षेत्र में हड़कंप

नरसिंहपुर , यश भारत l तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र में खेत में गेहूं काट रही एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना घुघरी गांव में हुई। महिला की चीख सुनते ही ग्रामीणों ने भालू को भगाया और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार जारी है। वन क्षेत्र में भालू के आतंक से ग्रामीण हताहत हैंl

 

जानकारी के अनुसार घुगरी गांव निवासी सीमा पति राजकुमार ठाकुर 26शनिवार सुबह रम्पुरा हार में गेंहू के खेत में फसल काट रही थी। इस दौरान अचानक एक भालू ने आकर महिला पर हमला कर दिया, वह महिला जख्मी हो गई।

 

इस दौरान खेत में मौजूद लोगों ने महिला की चीख सुनकर तत्काल भालू को भगाया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा लाए। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है, महिला 6 माह की गर्भवती है। जिसे रैबीज इंजेक्शन और आवश्यक दवाएं दी गई है। फिलहाल महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button