भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में जबलपुर स्मार्ट सिटी ने लगाई ऊँची छलांग:100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग में जबलपुर पहुँचा 11वें स्थान पर

जबलपुर यश भारत। भारत सरकार द्वारा समस्त 100 स्मार्ट सिटीज की रैंकिंग जारी की गई है, जिसमे जबलपुर स्मार्ट सिटी ने 11वाँ स्थान प्राप्त किया। आज जारी की गई रैंकिंग में मध्यप्रदेश में जबलपुर का तीसरा स्थान है। जिला कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी चेयरमैन डॉ इलैया राजा टी, आयुक्त नगर निगम जबलपुर एवं स्मार्ट सिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष वशिष्ठ तथा स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत के कुशल नेतृत्व में स्मार्ट सिटी जबलपुर ने यह स्थान प्राप्त किया है।
भारत सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में कई पैमानों को आँका जाता है, जिनके आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। रैंकिंग के कई पैमाने है जो इस प्रकार है, जैसे किये गए पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यो की संख्या, fund utilization, आयोजित बोर्ड मीटिंग, TULIP के अंतर्गत इंटर्नशिप, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे challenges (Cycle4Change, StreetforPeople, Eat Smart Challenge, Nurturing Neighborhood Challenge, Transport4All) में स्मार्ट सिटी का प्रदर्शन एवं इसीतरह के अन्य पैमानों के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है।
वर्तमान में जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कई प्रकार की परियोजनाओ में कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्मार्ट सड़क निर्माण, स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स, हेरिटेज कंसर्वेशन, स्मार्ट लाइट, सोलर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डिजिटल लाइब्रेरी, ITMS, GIS, कंट्रोल रूम आदि कार्य किये जा रहे है। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नागरिको की सुविधाओ को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है एवं जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत है।