बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर पहुंचा : प्रशासन ने किया अनुरोध नर्मदा तट से बनाए रखें दूरी
![बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर पहुंचा : प्रशासन ने किया अनुरोध नर्मदा तट से बनाए रखें दूरी 1 Screenshot 2024 08 02 09 34 53 938 com.miui .gallery](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024-08-02-09-34-53-938_com.miui_.gallery-780x470.jpg)
जबलपुर| पूरे प्रदेश में लगातार वर्षा जारी है तो वहीं घनघोर वर्षा के कारण बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है आज प्रात: 7 बजे बरगी बांध का जलस्तर 420.15 मीटर हो गया है ,उपयोगी जल की क्षमता2492 mcm, Filling 78.36 प्रतिशत है। बान्ध में 24 घन्टे मे 308 मैक्सिमम मेजरमेंट कैपेसिटी {mcm }जल का भराव हुआ है । बान्ध का 15 अगस्त 2024 का निर्धारित जलस्तर 421. मीटर हैl जो कल तक पहुंच जायेगा ।
अभी बान्ध मे जल की आवक 4760 घन मीटर/ सेकण्ड है। विगत तीन दिन में कैचमेंट एरिया मे 73.46 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। बान्ध का जलस्तर 421 मीटर के ऊपर होने पर जल की निकासी 1007cumec से,जल के आवक अनुसार बढ़ाई जायेगी। जल निकासी की मात्रा की जानकारी पूर्व से सूचित की जायेगी। ए.के सूरे,कार्यपालन यंत्री बरगी बान्ध ने बताया कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नर्मदा तट से दूरी बनाए रखें।