कुंडम के कल्याणपुर ग्राम में युवक की मिली लहु लुहान लाश : सिर कुचलकर हत्या

जबलपुर , यश भारत। कुंडम थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पंचायत भवन के पास, बरगद के पेड़ के नीचे एक युवक की लहू लुहान लाश बरामद की गई सूचना के बाद आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही वारदात के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
अनूप नामदेव थाना प्रभारी कुंडम ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि कल्याणपुर ग्राम निवासी आशीष पटेल उम्र 28 वर्ष का शव पंचायत भवन के पास ग्राम में पाया गया है इसके बाद तत्काल एफएसएल टीम डॉग स्क्वाड और दल मौके पर पहुंचा है मामले में जांच जारी हैl
कुछ समय पहले ग्राम में ही हुआ था विवाद
वही बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले युवक का अन्य लोगों से विवाद हुआ था जो क्षेत्र के ही निवासी हैं वहीं इस वारदात के पीछे अनेक क्षेत्र के ही लोगों का भी नाम सामने आ रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।