पनागर में वृद्ध पर तलवार से हमला : गालियां देने से मना करने पर तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। पनागर के ग्राम निभौरा में गालियां देने से मना करने पर वृद्ध को डंडों और तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना में वृद्ध की गर्दन, सिर में गंभीर चोट है। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, तीनों आरोपी मौके से फरार है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जयकुमार केवट 37 वर्ष निवासी ग्राम निभौरा ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर पर खाना खा रहा था उसी पत्नी मुन्नी बाई केवट और पिता रम्मूलाल केवट भी थे, तभी बाजू में रहने वाला धर्मेन्द्र केवट , कमल केवट , दीपेश केवट तीनों घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगे, उसके पिता ने गालियां देेने से मना किया तो तीनों लाठी, तलवार लेकर उसके घर के अंदर घुसकर उसके पिता केा घर के अंदर से बाहर खींचकर लाये और धर्मेन्द केवट और कमल केवट ने डंडा से हमलाकर दिया। वहीं दीपेश केवट ने तलवार से हमलाकर पिता की पसली, सिर , गर्दन में हमला कर लहूलुहान कर दिया।