भोपालमध्य प्रदेशराज्य

थाना परिसर में  लगी भीषण आग : दर्जनों वाहन आग की चपेट में आकर हो गए खाक

रीवा lइस वक्त की बड़ी खबर मऊगंज से आ रही है, जहां थाना परिसर में अचानक लगी आग ने तबाही मचा दी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है, जिसने कुछ ही देर में परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

धुएं और आग की लपटों से पूरा थाना परिसर घिर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। मंगला और हनुमान नाम की दो नई फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग इतनी भीषण थी कि कई वाहन मौके पर ही जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में पानी की भारी कमी से जूझना पड़ा, जिससे यह साफ हो गया कि जिले में अग्निशमन के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। नगर परिषद अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।

फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

इस घटना ने एक बार फिर जिले की प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के समय जरूरी संसाधनों की कमी ने साफ कर दिया है कि आग जैसे गंभीर हादसों से निपटने के लिए सिस्टम अब भी पूरी तरह तैयार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App