तिलवारा और गोसलपुर में सड़क दुर्घटना, 2 की मौत : घर जा रहे युवक ने पत्नी की बाहों में तोड़ा दम, एक घायल

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा और गोसलपुर के बरनू तिराहा में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। हिनौता में जहां घर जा रहे एक युवक को अज्ञात लोडिड वाहन ने बीच रास्ते रौंद दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल की पत्नी ने पति को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन पत्नी की बाहों में ही पति की सांसे थम गयीं। पुलिस ने मर्ग कामय कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नितिन कनौजिया 30 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर त्रिमूर्ति दरबार मंदिर के पास घमापुर को डगडग हिनौता चरगंवा रोड के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने से नितिन कनौजिया की पत्नी अनीता कनोजिया ने अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने चैक कर नितिन कनौजिया को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
जा रहा था सिहोरा , बीच रास्ते में मिली मौत
बरनू तिराहे में हुए दर्दनाक हादसे में अभिषेक सिंग पिता अजय गौड़ , 20 वर्ष पौड़ी खुर्द मडई का निवासी था। जो बाइक से जबलपुर किसी से आया था और लौटकर सिहोरा जा रहा था। तभी बीच रास्ते अज्ञात वाहने ने बाइक सवार युवक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे के दौरान युवक बाइक समेत रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। हादसे में युवक के सिर में गंभीर चोट आने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में घायल राजेश सिंग का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कामय कर, जांच में लिया है।