तनाव में आकर युवक ने दे दी जान : परिजनों से कहा था- मैं जा रहा हूँ…..
युवक की असमय मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप, मामले की जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत करमेता में एक युवक ने तनाव में आकर अपनी जान दे दी। जाते वह युवक परिनजों से कहकर गया कि वह जा रहा है, लेकिन तब कोई समझ नहीं पाया। युवक ने जहर खाया और कमरे में चला गया, जब मुंह से सफेद झाग निकला तो परिजन सकते में आ गए। जिसके बाद तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अजय विश्वकर्मा पिता बाबूलाल विश्वकर्मा 20 वर्ष, करमेता थाना माढोताल का निवासी है। जिसने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। परिजनों ने युवक गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिसके चलते युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल यह बताया जा रहा है कि युवक करीब तीन दिनों से तनाव में था।