जबलपुरमध्य प्रदेश
डॉ. अर्जुन पाण्डेय वाराहमिहिर ज्योतिष पुरस्कार से सम्मानित

जबलपुर, यशभारत। मध्य प्रदेश जबलपुर के गौरव सनातन धर्म के लिए समाज में हर वर्ग के साथ ज्योतिष, वास्तु ,कर्मकांड भागवत कथा के साथ देश-विदेश और समाज सेवा में ब्राह्मण बालकों को शिक्षा , कन्याओं का विवाह, जन चेतना करने वाले परम पूज्य अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. अर्जुन पाण्डेय ज्योतिषाचार्य वास्तु शास्त्री श्री पीताम्बरा ज्योतिष विद्यापीठ मानव सेवा संस्थान जबलपुर को 20 मार्च को नागपुर में हुये ज्योतिषीय सम्मेलने में वाराहमिहिर ज्योतिष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।