जेल में हजारों परिजनों की मौजूदगी में मनाया गया रक्षा बंधन पर्व
बहनों से मिलकर भाई और भाइयों से मिलकर बहने हुई भावुक

जबलपुर यशभारत।रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर 9. अगस्त शनिवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल . में अखिलेश तोमर जेल अधीक्षक के निर्देशन में बंदियों को अपनी बहनों एवं बहनों को अपने भाईयों से रक्षा बंधन त्यौहार में राखी बांधने के लिए विशेष मुलाकात जिसमें पानी पीने, चिकित्सा, बीमारी / वृद्ध महिलाओं के लिए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जेल अधिकारी / कर्मचारियों को मुलाकात व्यवस्था का अलग-अलग दायित्व सौंपा गया ।
1561 बंदी / हवालाती पुरूष बंदियों से दूर दराज से आई लगभग 3707 माताओं / बहनों एवं उनके साथ 1015 बच्चों ने अपने-अपने भाईयों को कुमकुम का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाया और उनसे बुराईयों के रास्ते को छोड़ने का संकल्प लिया एवं मुलाकात की। जेल में परिरूद्ध 27 बंदी/ हवालाती महिला बंदियों से भाईंयो ने राखी बंधवाई ।
कुल 4722 बहनों/भाईयो एवं परिजनों ने कुल 1588 पुरुष / महिला बंदी से जेल पर आकर रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जेल कैंटीन के माध्यम से बंदियों के लिए राखी, मिठाई, कुमकुम एवं फल की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की गई।
जेल प्रशासन के साथ-साथ इस पर्व पर विशेष मुलाकात के लिए जेल स्टाफ, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया का भी सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मण शाह जेल चिकित्सक मदन कमलेश जेल उप अधीक्षक. यशवंत सिंह मांझी जेल उप अधीक्षकघ गणेश सिंह जेल उप अधीक्षक श्रीमति रूपाली मिश्रा जेल उप अधीक्षक एवं समस्त सहायक जेल अधीक्षक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें एवं सहयोग किया गया।







