जबलपुर पुलिस लाइन में बच्चा किडनेप करने बिहार से पहंुचा युवकः पुलिस ने 7 मोबाइल सिमों के साथ दबोचा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर पुलिस लाइन में एक बड़ी वारदात होने से बच गई। दरअसल बिहार का एक युवक बच्चा किडनेप करने पुलिस लाइन में घूम रहा था। युवक के संदिग्ध होने पर लोगों ने इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहंुचकर युवक को दबोच लिया। जिसके पास मोबाइल फोन की 7 सिमें और कुछ औजार बरामद हुए हैं। पकड़ा गया युवक खुद का नाम चंदन गुप्ता बिहारी निवासी बता रहा है।
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि एक युवक पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थतियों में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर युवक को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल की तो उसके पास एक बैग बरामद हुआ है जिसमें कुछ कपड़े ब्लेट बरामद हुए हैं। युवक के पास दो आईडी मिली है जिसमें एक सूरत की है जबकि दूसरी बिहार की। पुलिस पता करने में जुटी है कि युवक पुलिस लाइन में किस वजह से घूम रहा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह किसी बच्चे को किडनेप करने पहंुचा था। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है।