जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर केंद्रीय जेल में प्रहरी के पास अफीम की खबर जांच में निकली तम्बाकूः जेल अधीक्षक ने जारी किया शोकाॅज

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र केंद्रीय जेल में आज सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रहरी के पास अफीम मिलने की सूचना वायरल हुई। जेल अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रहरी को पकड़कर जांच पड़ताल की तो उसके पास बिड़ी और तम्बाकू की पुड़िया बरामद हुई। जेल अधीक्षक ने प्रहरी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है।
जानकारी के अनुसार लौहारी कारखाना में पदस्थ प्रहरी गणेश विश्वकर्मा केंद्रीय जेल पहंुचा था जिसके पास अफीम होने की जानकारी जेल अधीक्षक को लगी थी। जेल अधीक्षक ने तत्काल सूचना पर प्रहरी को रोककर पूछताछ की और जांच करने में जेब में बिड़ी और तम्बाकू की पुड़िया बरामद हुई। इस दौरान प्रहरी से पूछा गया कि वह जेल के अंदर ऐसी सामग्री लेकर क्यों पहंुचे तो प्रहरी कोई जवाब नहीं दे सका।