
जबलपुर, यशभारत। डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसल कर मिट्टी पर उतरी। फ्लाइट में 54 लोग सवार थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और फिर अधिकारी पहुंचे। घटना दोपहर 1.30 बजे की है। घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में पहुंचाया। कुसुम दास निदेशक डुमना विमानतल ने बताया कि कुल 9 फ्लाइट जबलपुर आने-जाने वाली कैंसिल कर दी गई हैँ।
ये फ्लाइट हुईं कैंसिल
6E 2073
SG 3006
6E 6974
SG 3024
6E
6E 2071
6E 6973
SG 3012
6E 7307