जबलपुरमध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ से UP ट्रक में भरकर लाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप : पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रीवा। आई जी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश के बाद लगातर नशे पर प्रहार जारी है रीवा के मऊगंज थाना अन्तर्गत पुलिस की सक्रियता से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही गांजे की खेप जब्त की गई यह खेप छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी|
मुखबिर की सुचना के बाद पुलिस ने नाका बंदी कर तकरीबन तीन कुंटल और 80 किलो ग्राम गांजे को बरामद कर लिया गंजा ट्रक में लोट था इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इसमें चार आरोपियों के नाम शामिल हैं आरोपी इरशाद निवासी बिहार रोहित सिंह संतोष सिंह इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश पटेल उप थाना प्रभारी प्रज्ञा पटेल साहित स्टाफ शामिल रहा मिली l