जबलपुरमध्य प्रदेश
चार बेटियों का पिता फांसी पर झूला : परिवार से था झगड़ा, तनाव में आकर चुन लिया मौत का रास्ता

जबलपुर, यशभारत। खमरिया के रिठौरी में एक खंडर में फंदे पर मिले मिले युवक के शव के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि युवक की चार बेटियां थी और वह मजदूरी करता था। अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मिलन पटैल 40 वर्ष पिता जग्गू पटैल ने अपने मकान के पास बने खंडहर में फंदा बनाकर, मौत को गले लगा लिया। बताया जाता है कि चार बेटियों का पिता अपने परिवार से नाराज था और इसी के चलते वह शराब का आदि हो चुका था। पेशे से मजदूरी करने वाले युवक ने आखिर आत्महत्या क्यों कि, फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।