जबलपुरमध्य प्रदेश

खास खबर : सशक्त भारत निर्माण की दिशा में युवा आगे आएं

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

 

 

नरसिंहपुर/तेंदूखेड़ा यशभारत। नव मतदाता दिवस पर शासकीय महाविद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने शिरकत करते हुए स्पष्ट किया कि युवा ही इस देश का भविष्य हैं, युवाओं में संस्कार देने के साथ उन्हें उचित दिशा की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प नव भारत के निर्माण में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। एक बोट इस राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभा सकती है तो फिर शत प्रतिशत मतदान से देश कहां पहुंच सकता है आज स्पष्ट बहुमत के कारण ही जो फैसले लिए जा रहे हैं उसी मतदान का परिणाम है।  वही मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि 100% मतदान ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए

 

महाविद्यालय की समस्यायों का जिक्र करते हुए स्पष्ट किया कि आने वाले समय में छात्रों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए विषय बढाये जाने से लेकर उत्थान की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जायेंगे। इसके पूर्व जन भागीदारी के अध्यक्ष सुरेंद्र खेरोनिया, नगर परिषद अध्यक्ष विष्णु शर्मा, पार्षद रुपम मनकेडी वालों ने भी संबोधित करते हुए नव मतदाता और महाविद्यालय की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Related Articles

Back to top button