जबलपुरमध्य प्रदेश

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की  कार्यवाही : फुटेरा एवं नरसिंहगढ़ स्थित फुटकर किराना एवं मेडिकल दुकानों का किया औचक निरीक्षण…. हड़कंप

दमोह , यश भारतl  कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह जिले के ग्राम फुटेरा एवं नरसिंहगढ़ स्थित फुटकर किराना दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

 

ग्राम फुटेरा में पुलिस चौकी के पास स्थित जय माता दी किराना स्टोर्स प्रो. बालेंद्र सिंह से कृष्णा ब्रांड शुद्ध घी एवं मही सागर ब्रांड शुद्ध घी के नमूनें जांच हेतु लिए गए। ग्राम नरसिंहगढ़ में मेन रोड स्थित सवालियां सेठ कंफेक्शनरी से एपी फिज्ज एप्पल ड्रिंक एवं प्रान ब्रांड लीची बेवरेज के नमूनें जांच हेतु लिए गए। उक्त खाद्य पदार्थ के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

ड्रग्स इंस्पेक्टर महिमा जैन द्वारा ग्राम नरसिंहगढ़ स्थित वीर मेडिकल स्टोर, उत्कर्ष मेडिकल स्टोर, हर्ष मेडिकल स्टोर एवं वंशिका मेडिकल स्टोर से विभिन्न दवाइयों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। इन औषधियों के नमूनों को राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button