कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने किया निर्माणाधीन मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण

रांझी के एलएन यादव स्कूल के पास आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का हो रहा है निर्माण
रांझी और उसके आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगी उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं : श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी
निरीक्षण के अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने स्मार्ट क्लासरूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
स्मार्ट सिटी के द्वारा कराया जा रहा है रांझी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण
मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रहेंगी बैडमिंटन कोर्ट, फिटनेस सेंटर, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अनेक खेल सुविधाओं की व्यवस्थाएं : विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी
जबलपुर| रांझी के खिलाड़ियों और युवाओं को जल्द ही मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का तोहफा मिलेगा। कैंट क्षेत्र के विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी के प्रयासों से रांझी के एल एन यादव स्कूल के समीप मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के द्वारा निर्माणाधीन मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण कार्यों का विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने पर बल दिया। निरीक्षण के अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि रांझी के एलएन यादव स्कूल के पास बन रहे मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आधुनिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित रहेगा। उन्होंने कहा है कि रांझी और उसके आसपास के क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ही उनके द्वारा उप नगरी क्षेत्र रांझी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द से जल्द एवं पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि मिली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन कोर्ट, फिटनेस सेंटर, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अनेक खेल सुविधाओं की व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी ने स्मार्ट सिटी के द्वारा एलएन यादव स्कूल में तैयार किए गए स्मार्ट क्लासरूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आशा व्यक्त की है कि स्मार्ट क्लासेस के माध्यम से निर्धन एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को भी उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि कैंट विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं एवं विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत रांझी के एलएन यादव स्कूल के पास सभी सुविधाओं से सुसज्जित मिनी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है एवं एलएन यादव स्कूल में स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्थाएं कर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के अवसर पर शिक्षा अधिकारी श्रीमती बीना वर्गीस, स्मार्ट सिटी के तकनीकी अधिकारी, दामोदर सोनी, कैलाश रजक, अशोक कटारे, संतोषी ठाकुर, आलोक मित्रा आदि उपस्थित थे।
विधायक ने विद्यार्थियों से संवाद कर दिया स्वच्छता का संदेश
मिनी स्पोर्ट्स कंपलेक्स एवं स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के उपरांत विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर एलएन यादव स्कूल परिसर में सफाई की एवं स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया एवं उन्हें अपने घर एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्हें प्रेरित किया। विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्वच्छता पर विशेष फोकस कर देश को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है जिसमें सहभागिता करते हुए उनके द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए नागरिकों से आह्वान किया है कि वे स्वच्छता को अपनाकर संस्कारधानी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।