कार में ढो रहे थे अवैध शराब: कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 61 लीटर शराब, तीन आरोपी गिरफ्तार

मंडला। जिले में अवैध गतिविधियों और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर मंडला पुलिस नजर बनाए हुए है। सख्ती से कार्रवाई करते हुए अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा रही है जिससे जिले की फिजा ना बिगड़ सके। अवैध शराब के विरूद्ध मंडला पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिसके अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर शराब जब्त की है।जानकारी अनुसार मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में कोतवाली पुलिस अपने मुखबिर को सक्रिय कर रखी है।
कोतवाली पुलिस को अपने मुखबिर से अवैध शराब की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने एक कार से 01 लीटर शराब जप्त की है।यता दे कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर शराब पकड़ी गई हैं।
थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि मंडला के रहने तीन व्यक्ति कार से शराब लेकर आए हुए थे। कार से 7 पेटी में 01 लीटर शराब जप्त की गई है। पुलिस ने शराय और प्रयुक्त कार को जम कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।