जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

इन रूटों पर मिली दो ट्रेनों की सौगात, रीवा से हड़पसर (पुणे) व जबलपुर से रायपुर के लिए उद्घाटन कल

जबलपुर यशभारत । रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और यात्रा को सुगम एवं आरामदायक बनाने तथा साथ ही मध्यप्रदेश के विंध्य एवं महाकौशल क्षेत्र वासियों के लिए महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को सशक्त करने हेतु रीवा से हड़पसर (पुणे) सुपरफास्ट एवं जबलपुर से रायपुर एक्सप्रेस नयी ट्रेन चलाई गयी है जिसकी उद्घाटन सेवा आज रविवार 3 अगस्त 2025 को गाड़ी संख्या 02152 रीवा – हड़पसर एवं गाड़ी संख्या 01702 जबलपुर – रायपुर उद्घाटन सेवा विशेष ट्रेन का संचालन किया गया। यह दोनों ट्रेन रविवार को विशेष रूप से उद्घाटन सेवा के रूप में चलाई जा रही है|  रीवा – हड़पसर – रीवा की नियमित सेवा 6 अगस्त से रीवा से एवं 7 अगस्त से हड़पसर से और जबलपुर – रायपुर – जबलपुर की नियमित सेवा 5 अगस्त से जबलपुर से एवं 4 अगस्त से रायपुर से चलेगी।

रीवा – हड़पसर उद्घाटन विशेष ट्रेन

  गाड़ी संख्या 02152 रविवार 3 अगस्त, 2025 को सुबह 10:45 बजे रीवा स्टेशन से प्रस्थान कर सतना (11:40 बजे), मैहर (12:11 बजे), कटनी (13:20 बजे), जबलपुर (15:15 बजे), नैनपुर (17:25 बजे), बालाघाट (18:53 बजे),  गोंदिया (19:50 बजे),  नागपुर (22:20 बजे), वर्धा (23:42 बजे) पहुंचकर अगले दिन बडनेरा (मध्यरात्रि 01:10 बजे), अकोला (02:22 बजे), भुसावल (04:25 बजे), जलगांव (04:55 बजे), मनमाड (07:10 बजे), कोपरगांव (08:15 बजे), अहमदनगर (09:45 बजे), दौंड कॉर्ड लाइन (11:15 बजे) से होते हुए 04 अगस्त 2025 (सोमवार) को दोपहर 13:30 बजे हड़पसर (पुणे) स्टेशन पहुंचेगी।
*20 कोच लेकर दौड़ेगी रीवा हड़पसर*
इस विशेष उद्घाटन ट्रेन में 6 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी एवं 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटरकार के कोच सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

जबलपुर – रायपुर ट्रेन
गाड़ी संख्या 01702 आज रविवार 3 अगस्त 2025 को से सुबह 10:45 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर मदनमहल (10:55 बजे), नैनपुर (13:35 बजे), बालाघाट (15:00 बजे), गोंदिया (15:50 बजे), डोंगरगढ़ (17:13 बजे), राजनांदगाव (17:40 बजे), दुर्ग (18:40 बजे) पहुँचकर उसी दिन रात 19:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।
*गाड़ी में 15 कोच रहेंगे*
इस ट्रेन में 1 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, 4 चेयरकार द्वितीय श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटरकार के कोच सहित कुल 15 कोच होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button