आधी रात को पिस्टल-चाकू से लैस होकर बात कर रहे 3 बदमाश गिरफ्तार
ओमती पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर रेलवे पुल नंबर 4 पर कार्रवाई

जबलपुर। ओमती पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर बीती रात करीब डेढ़ बजे रेलवे पुल नंबर 4 के पास खड़े तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल और 2 चाकू जप्त करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभिषेक दुबे 22 वर्ष निवासी शंकर नगर माढ़ोताल, सचिन उपाध्याय 21 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी और अरूण टुप्पो 22 वर्ष निवासी चंडादभाटा गोहलपुर सामने आए हैं।
ओमती थाना के एसआई वीडी द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक पुल नंबर 4 के पास हथियार लेकर खड़े हैं और कुछ योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया और जब तलाशी ली तो अभिषेक दुबे के पास से एक पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, सचिन के पास से एक पिस्टल, एक चाकू और अरूण के पास से एक चाकू जप्त किए। पुलिस के अनुसार अभिषेक दुबे कुछ समय पहले बेलबाग में हुए बमकांड में भी शामिल था। ओमती सीएसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है कि आखिर वे रात में किस मकसद से हथियार से लैस होकर खड़े थे।