
ग्वालियर में एक युवती के नहाते समय अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल कर अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने ब्लैकमेलिंग के जरिए युवती से मंदिर में शादी का नाटक कर फोटो भी खींचे और उसे अपने साथ सूरत ले जाकर गलत काम किया। आरोपी, युवती के भाई का साला बताया जा रहा है। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने सारी घटना अपने भाई को बताई।इसके बाद युवती ने अपने भाई के साथ थाने पहुंचा, इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी पर दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के पऊआ वाली माता के पास रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने महाराजपुरा थाने आकर शिकायत की है कि महावीर नगर में रहने वाले उसके भाई के साले ने उसके नहाते वक्त अश्लील फोटो खींच कर शादी का दबाव बनाया। उसे 6 जून 2021 को एक मंदिर में ले गया और उसके साथ शादी का नाटक कर फोटो खींचे और उसे भाई के घर छोड़कर चला गया।