जबलपुरमध्य प्रदेश

अतिथि शिक्षकों को दिए गए थे कोरे आश्वासन, ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों ने कहा- मामा ने नहीं निभाया वादा

 

 

डिंडोरी यश भारतl अतिथि शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में तीन सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर वादा पूरा करने की मांग की है। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने बताया कि वर्षों से अतिथि शिक्षक स्कूलों में अध्यापन कार्य करवा रहे है।

 

02 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अतिथि शिक्षक संघ की महापंचायत बुला कर आश्वासन दिया था कि अतिथि शिक्षकों को 12 महीने का वेतन दिया जाएगा। वेतन दो गुना किया जाएगा, लेकिन आज तक आश्वासन पूरा नहीं किया जा सका है।

 

हमारी मांग है कि वर्तमान सरकार महापंचायत के बिंदुओं का आदेश शीघ्र जारी करे और मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अतिथि शिक्षकों के अनुभव के आधार पर उनका भविष्य सुरक्षित करे। शेष अतिथि शिक्षकों के लिए विभागीय परीक्षा का प्रावधान किया जाए।

Related Articles

Back to top button