जबलपुर में बिजली कटौती के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जबलपुर: शहर में जारी अघोषित बिजली कटौती के विरोध में आज युवा कांग्रेस ने मिशन कम्पाउंड स्थित पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय का घेराव किया। युवा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विजय रजक ने आरोप लगाया कि पिछले एक महीने से शहर में दिनभर में तीन से चार घंटे की बिजली कटौती हो रही है, जिससे आम जनता, विशेषकर छात्रों और बीमार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
युवा कांग्रेस का कहना है कि बिजली विभाग हर बार लाइन फॉल्ट या मेंटेनेंस का बहाना बनाकर शिकायतों को टाल देता है। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के साथ ग्रामीण और शहर अध्यक्ष संजय यादव, सौरभ शर्मा, और चिंटू चौकसे भी शामिल थे। इन नेताओं ने अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा से मिलकर इस समस्या के समाधान की मांग की।
अधीक्षण अभियंता ने दो दिन के भीतर अघोषित बिजली कटौती की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।







