
डिंडौरी l समनापुर थाना क्षेत्र में काले जादू के शक में हुए झगड़े के बाद आरोपी ने युवक को मौत के घाट उतार दियाl मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि 12 फरवरी को आरोपी रेवा सिंह धुर्वे और मृतक उदय सिंह के बीच जादू-टोना को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर उदय की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मानपुर बीहर टोला के जंगल की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी का मृतक और उसके परिवार से जादू-टोना को लेकर पहले भी कई बार विवाद हुआ था। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया है।