चोरी की झूठी रिपोर्ट पर युवक ने दी जानः पत्नि का आरोप प्रदीप ने जीना दुश्वार कर दिया था
जबलपुर यशभारत। जिले के कुंडेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जैतपुरी ग्राम में एक व्यक्ति द्वारा मरावी परिवार के विरुद्ध चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई इस झूठे इल्जाम के कारण जैतपुरी निवासी जगत सिंह मरावी गत दिवस किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना के संबंध में मृतक जगत सिंह मरावी की पत्नी ने जानकारी में बताया कि जैतपुरी ग्राम निवासी प्रदीप साहू पड़ोस में रहता है जहां पर कुछ दिन पूर्व उसके खेत में मोटर चोरी हो गई थी जिसकी झूठी रिपोर्ट प्रदीप साहू द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा जगत सिंह मरावी को थाने बुलाकर उसके कथन दिए गए। मृतक की पत्नी ने बताया कि हम लोगों से प्रदीप साहू काफी समय से रंजिश रखता है जिसके चलते उसने झूठी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी रिपोर्ट के बाद से जगत सिंह मरावी मानसिक रूप से परेशान हो गया था इस झूठे इल्जाम के कारण उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर मौत को गले लगा लिया।
जानकारी देने में करणी कन्नी काट रही पुलिस
इस संबंध में जब थाना प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने में कन्नी काट रहे हैं। उल्लेखनीय की मृतक जगत सिंह की मौत की खबर भी पुलिस को नहीं है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस प्रदीप साहू के दबाव में आकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रदीप ने दी थी धमकी
इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में पीड़ित पक्ष ने बताया कि प्रदीप साहू द्वारा यह धमकी दी गई थी कि पुलिस से तो तुम बच गए अब हम तुमको नहीं छोड़ेंगे प्रदीप साहू द्वारा इस तरह की दी गई धमकियों के कारण जगत सिंह द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाने का आरोप प्रदीप साहू के ऊपर लगाया गया है।