मतदाता सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं अपना नाम, 2003 की जानकारी चंद मिनट में होगी सामने
You can check your name online in the SIR voter list; information from 2003 will be available in a few minutes.

मतदाता सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं अपना नाम, 2003 की जानकारी चंद मिनट में होगी सामने
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत
जबलपुर, यश भारत। मतदाताओं से पत्रक भराए जा रहे है, लेकिन सबसे अधिक परेशानी 2003 के समय की जानकारी को लेकर आ रही है। यह जानकारी मतदाता आसान तरीके से चंद मिनट में खोज सकते है। 2003 के पोलिंग बूथ की सूची डाउनलोड कर जानी जा सकती है या मतदाता अपने नाम से भी विधानसभा क्षेत्र में खोज सकते हैं।
निर्वाचक सूची :- पर क्लिक करेंगे तो अगली साइट खुलेगी, इस पर जिला और विधानसभा दर्ज कर सर्च करने पर बूथ की लिस्ट सामने आ जाएगी, आप 2003 के समय रहे बूथ की सूची डाउनलोड कर नाम खोज सकते है।
विधानसभा के अनुसार :- इस पर क्लिक करने पर अगली साइट खुलेगी और यहां नाम से जानकारी खोज सकते है। इसमें 2003 के समय रहा जिला, विधानसभा क्षेत्र चुनना होगा, इसके बाद अपना और पिता का नाम दर्ज कर नाम सर्च कर सकते है।
परिचय पत्र या अनुभाग के अनुसार :- इस पर क्लिक करते ही अगली साइट खुलेगी और 2003 के समय रहे ईपिक नंबर या नाम के आधार पर मतदाता अपना नाम खोज सकते है। –
विधानसभा क्षेत्र अनुसार :- इस पर क्लिक करते ही नई साइट खुलेगी और यहां पर पहले से दर्ज राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र, पोलिंग बूथ पर क्लिक करते ही संबंधित बूथ की पूरी सूची डाउनलोड हो जाएगी, इसमें मकान नंबर के अनुसार अपना नाम आसानी से सर्च कर सकते है।







