यशभारत जबलपुर ब्रेकिंग -2025-नये साल का पहला मर्डर, घर की छत में बर्थडे पार्टी मना रहे युवक को मारी गोली, मोहरिया क्षेत्र की घटना, गोली चलाने वाला एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

जबलपुर यश भारत। साल 2024 की समाप्ति हो चुकी है और आज 2025 की शुरुआत हुई ।2 दिन से पुलिस मुस्तैदी से चाक चौबंद व्यवस्था में लगी हुई थी परंतु शहर मेंआज साल के पहले दिन में ही हत्या का मामला सामने आ ही गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, दो युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रात के करीब 11 .45 के बीच मोहरिया क्षेत्र में संजय गांधी वार्ड में राजा बाबू कुटि के पास समीर अंसारी28 वर्ष नाम का युवक निवासरत है जिसका पिछले कई दिनों से सैफू और आरिफ नाम के युवकों से 3-4 महिने पहले से विवाद चल रहा था । आज समीर का जन्मदिन था और घर की छत पर वह जन्मदिन मना रहा था, तभी दो युवक सैफू और आरिफ छोटू, समीर के घर पहुंचे और और उसे उसकी घर की छत पर ही छाती और पेट पर गोली मार दी , जैसे ही गोली की आवाज आई ,क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए जहां समीर गंभीर अवस्था में घायल पड़ा हुआ था जिसके बाद अस्पताल ले जाते समीर की रास्ते में ही मौत हो गई । मौका-ए-वारदात पर हनुमान ताल और अधारताल थाने का बल मौजूद है और लगातार घटना की जांच कर रहा है। सूत्रों से यह जानकारी में मिल रही है कि जिन आरोपियों ने गोली चलाई थी उनमें से एक आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है और दूसरा फरार है । पुलिस द्वारा मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की तलाश जारी है
मोहरिया क्षेत्र में समीर अंसारी नाम के युवक की सैफू और आरिफ नाम के युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है धीरज राज,हनुमान ताल,थाना प्रभारी