जबलपुरभोपालराज्य

यशभारत ब्रेकिंग- मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल शपथ, 18 कैबिनेट मंत्री और होंगे 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

मंत्रियों की लिस्ट देखिए यशभारत पर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

18 कैबिनेट मंत्री और होंगे 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
4 विधायक लेंगे राज्यमंत्री की शपथ

ये विधायक दोपहर को शपथ लेंगे
कैबिनेट मंत्री 
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री 
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी में आज सोमवार 25 दिसंबर को सूबे की सरकार मूर्त रूप लेने जा रही है। 25 दिसंबर महामना मदन मोहन मालवीय और बीजेपी के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन तो है ही। वहीं इस बड़े दिन को और बड़ा बनाने और मंत्रिपरिषद के गठन के पीछे मुहूर्त की भी बाध्यता है। 26 दिसंबर को अगहन मास खत्म हो रहा है और इसके बाद पौष यानि खरमास प्रारंभ हो रहा है, जिसमें कोई भी शुभ कार्य वर्जित होते हैं। वहीं सीएम मोहन यादव और उपमुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद भी काफी समय व्यतीत हो चुका है। सूत्र बताते हैं कि इस लिहाज से 25 दिसंबर को शपथ का फैसला लिया गया।

28 मंत्रियों का होगा मंत्री परिषद
जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण में 18 विधायक बतौर कैबिनेट मंत्री और 6 विधायक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की हैसियत से शपथ लेंगे। वहीं 4 विधायकों को राज्य मंत्री भी बनाया जा सकता है। इस तरह सीएम मोहन यादव के मंत्री परिषद में उन्हें मिलाकर मंत्रियों की संख्या 31 हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu