जबलपुरमध्य प्रदेश
यश भारत अपडेट – जबलपुर में शाम 6 बजे तक हुआ 74.30 प्रतिशत मतदान
जबलपुर यश भारत।जबलपुर में 8 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। इस दौरान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।शहर में करीब 74.30 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पाटन विधानसभा सीट पर 78.35 प्रतिशत मतदान हुआ। केंट विधानसभा में 68.19 प्रतिशत हुआ। पूर्व में 66.73 प्रतिशत,पश्चिम में 71.66 प्रतिशत,पनागर में 76.87 प्रतिशत , सिहोरा में 80.09 प्रतिशत ,बरगी 78.64, उत्तर मध्य में 72.12 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालाकि अभी यह जानकारी अंतिम नहीं है । कुछ देर बाद निर्वाचन कार्यालय फाइनल रिपोर्ट जारी करेगा।