सिवनी यश भारत| नवरात्रि पर्व की शुरुआत से जिले में लोग मां भगवती की उपासना में जुट गए हैं। और व्रत रखकर माता की आराधना कर रहें हैं। वहीं नगर के हृदय स्थल स्थित सिद्धपीठ माता राजराजेश्वरी दुर्गा चौक मंदिर में शारदेय नवरात्र पर्व पर जवारों के बीच 621 ज्योति कलश जगमगा रहे हैं। यहां दर्शन करने वाले हर भक्तों को कष्टों से मुक्ति मिलती है ।
इनमें पांच कलश विदेश में रहने वाले श्रद्धालुओं द्वारा भी स्थापित कराए गए हैं। मंदिर में आस्थावान श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। शक्ति की भक्ति में भक्त लीन हैं। नवरात्र पर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्र के पहले दिन बोए गए ज्वारे अब हरियाली के रूप में ज्योति के साथ लहलहाने लगे हैं।
भक्तों का लगा है मेला
ज्योति कलश का दर्शन करने भक्त सपरिवार दुर्गा चौक माता राजराजेश्वरी मंदिर पहुंच रहे हैं। माता राजराजेश्वरी मंदिर दुर्गा चौक के मुख्य पुजारी पंडित मथुरा प्रसाद दुबे, ‘रमेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष शारदेय नवरात्र के अवसर पर मंदिर में 621 मनोकामना ज्योति कलश रखे गए हैं, जिसमें पांच घी के कलश हैं। वहीं अमेरिका, नेपाल व अन्य देश के भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश रखवाए हैं।