यश भारत ब्रेकिंग -जबलपुर के कठौदा फटाका बाजार में भीषण अग्निकांड, अनेकों दुकानें पूर्णतया जली

जबलपुर यश भारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत जबलपुर के कठौंदा फटाका बाजार में आग लगने की बात सामने आ रही है जिसमें बड़ी मात्रा में दुकान पूर्ण रूप से जल गई है शासन एवं प्रशासन के अधिकारी वहीं पर मौजूद है और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और लगातार आग बुझाने की कार्यवाही जारी है वहां पर मौजूद लोगों को प्रशासन हटाने में लगा हुआ है।घटना से संबंधित कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं
लगातार फटाके फूटने की आवाज
आग लगने के बाद लगतार आसपास के क्षेत्र में बम पटाखे फूटने की आवाज आती रही जिसके बाद लोगों ने जब बाहर निकल कर देखा तो धुआं निकलता नजर आ रहा था और यह नजारा देखकर वह सभी स्तब्ध रह गए हैं
एसपी कलेक्टर पहुंचे मौके पर
वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही एसपी कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं और लगातार घटना का मुआयना कर रहे हैं और घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते नजर आए । अधिकारियों को पूरा पटाखा बाजार जल्द से जल्द खाली करवाने के निर्देश दिए।
लगभग आग पर पाया गया काबू -कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि चार दुकानों में आग लगने से पूरे मार्केट में आग लग गई थी परंतु जल्दी प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है इस घटना की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी इसके साथ ही इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की कोई खबर नहीं है।