जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
आंध्रप्रदेश में भूकंप के झटके, सहमे लोग घरों से बाहर निकले
आंध्रप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए भूकंप के ये झटके प्रकाशम जिले के मुंडलामुरु और तल्लूर मंडल के कई गांवों में महसूस किए गए। झटकों के बाद अफरा-तफरी मच गई।
झटकों के बाद सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा मुंडलामुरु में स्थित स्कूल में भी छात्र झटकों के बाद खुले मैदान में चले गए। वहीं सरकारी कार्यालयों से कर्मचारी डर केे कारण सारा कामकाज छोड़कर बाहर आ गए। बता दें कि इस महीने की 4 तारीख को भी तेलंगाना समेत आंध्रप्रदेश के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले के मेदाराम के पास था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 दर्ज की गई। इस भूकंप का प्रभाव वारंगल समेत कई जिलों तक था।