Wine इस ब्रैंड की शराब सबसे ज्यादा बिकती है दिल्ली में जानिए कौनसी ब्रैंड है
Wine इस ब्रैंड की शराब सबसे ज्यादा बिकती है दिल्ली में जानिए कौनसी ब्रैंड है जो दिल्ली के लोगो पर छा चुकी है। दिल्ली में शराब के शौकीनों के बीच प्रीमियम शराब ब्रांड धीरे-धीरे पॉपुलर हो रही है। दिल्ली वालो की भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) पसंदिया है। जिसकी शहर में कीमत अभी भी 1000 रूपए है। इंडस्ट्रीज के अनुसार, शराब की कुल बिक्री का 85%, 180 रुपये से 999 रुपये वाली व्हिस्की, वोदका, जिन, रम, वाइन और अन्य शराब शामिल की गयी है।
Wine इस ब्रैंड की शराब सबसे ज्यादा बिकती है दिल्ली में जानिए कौनसी ब्रैंड है
आईएमएफएल की जबरदस्त सेल
दिल्ली ने आईएमएफएल के लगभग 1.5 करोड़ केस (नौ लीटर प्रत्येक) की खपत हुई थी। वहीं, बीयर ने 9.5 लाख (7.8 लीटर प्रत्येक) केस की बिक्री हुई की। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2021 की तुलना में आईएमएफएल की बिक्री में लगभग 30% की वृद्धि हुई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीयर की हर साल लगभग 13 लाख पेटी बिकती है। हालांकि, इसकी कम सेल के पीछे सप्लाई का भी मुद्दा बताया जा रहा है।
बीयर की सेल में आई कमी
कंफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज के महा निदेशक विनोद गिरी ने कहा कि जहां स्पिरिट की बिक्री बढ़ी, वहीं बीयर की सेल कमी आई है। गर्मियों में बीयर सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ है। गिरी के मुताबिक, दिल्ली में हर साल करीब 1.3 करोड़ केस बीयर की खपत होती है। यह 2022 में घटकर महज 9.5 लाख रह गई। हालांकि, दिल्ली में इसकी वृद्धि इसकी क्षमता को नहीं दर्शाती है।
Wine इस ब्रैंड की शराब सबसे ज्यादा बिकती है दिल्ली में जानिए कौनसी ब्रैंड है
आपको बता दे की दिल्ली सरकार के खजाने में साल 2022-23 में 6,821 करोड़ रुपये आए। इसमें 5549 करोड़ एक्साइज और 1272 करोड़ रुपये वैट के शामिल थे। यह साल 2021-22 में 6,762 करोड़ रुपये की तुलना में 2022-23 में सरकार को शराब की बिक्री से 6762 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसमें 5487 करोड़ रुपये एक्साइज और 1275 करोड़ रुपये वैट से प्राप्त हुए थे।
इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सीईओ नीता कपूर के अनुसार, दिल्ली अभी भी एक बड़ा बाजार बना हुआ है। कपूर ने कहा कि ज्यादातर लोग अभी भी भारतीय व्हिस्की की 180 मिलीलीटर और 360 मिलीलीटर वाली बोतलें खरीदते हैं। इस सेक्शन से सबसे अधिक बिजनेस आता है।
यह भी पढ़े :-
जानिए आप घर पर कितनी शराब की बोतल रख सकते हैं, ताकि न माना जाए गैरकानूनी
Wine इस ब्रैंड की शराब सबसे ज्यादा बिकती है दिल्ली में जानिए कौनसी ब्रैंड है