जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
समय पर खाना नहीं बनाती पत्नी, पति बाहर खाने लगा, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो हुआ ये

आगरा में पुलिस के पास पति-पत्नी के झगड़े का एक मामला सामने आया है। परिवार परामर्श केंद्र में दोनों को सुलह के लिए भेजा गया। पत्नी की शिकायत थी कि पति घर का खाना नहीं खाता और न ही घर के खर्चे में मदद करता है। वह बाहर से लाकर रोजाना खाना खाता है। वहीं पति का कहना था कि वह सुबह जल्दी ड्यूटी पर जाता है, लेकिन पत्नी न तो समय पर नाश्ता बनाती है, न ही खाना। ऐसे में वह बाहर से खाना खाता है। काउंसलर ने दोनों को समझाया और दोनों ने एक-दूसरे से माफी मांगी।
मायके में सबमर्सिबल लगवाने की जिद पर झगड़ा
पत्नी ने मायके में सबमर्सिबल लगाने की जिद की, जिससे पति ने थाने में शिकायत कर दी। परिवार परामर्श केंद्र में शनिवार को मामला पहुंचा। काउंसलर संतोष खिरवार ने बताया कि पति ने पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। पति का आरोप है कि पत्नी की मांग है कि उसके मायके में सबमर्सिबल लगाया जाए। मैंने मना किया तो दहेज में फंसाने की धमकी देकर वह मायके चली गई। शादी के बाद पत्नी को मायके में नल में पानी धीमा आने की समस्या परेशान कर रही थी। बूढ़ी मां और छोटे भाई की परेशानियों को देखते हुए उसने पति से मायके में सबमर्सिबल लगाने की जिद की।