कौन होगा दिल्ली का सीएम? रेखा गुप्ता और प्रवेश वर्मा के नाम की चर्चा तेज

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सस्पेंस से आज पर्दा उठने वाला है। भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने वाली है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा। बता दें कि 27 साल के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर कायम हुई है।
मुख्यमंत्री पद के लिए दो नेताओं का नाम सबसे आगे
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में से उभरे हैं। इन दोनों नेताओं का नाम सीएम तौर पर सबसे आगे है। बीजेपी कोई सरप्राइजिंग चेहरा भी दे सकती है। इससे पहले भी बीजेपी कई राज्यों में ऐसे चेहरों को मौका दिया है जिन पर मीडिया में कोई चर्चा तक नहीं थी।
आज शाम 7 बजे होगी दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक
बता दें कि आज शाम सात बजे दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनकड़ को भाजपा विधायक दल नेता के चुनाव के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज शाम 7 बजे दिल्ली भाजपा विधायक दल की बैठक 14 पंत मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर होगी जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।