जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जब एसी कोच की छत से टपकने लगा पानी .यात्री हुए परेशान…. देखें वीडियो…: गोंडवाना एक्सप्रेस का मामला. निजामुद्दीन पहुंचने पर बदल गया कोच

रेल यात्री रेल मंत्री को ट्वीट कर लिखा कि आपने तो यात्रियों को ट्रेन में झरने की सुविधा दे दी

जबलपुर यशभारत।
जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस के m/1 कोच में पानी टपकने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडवाना एक्सप्रेस कल अपने निर्धारित समय से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई थी जिसमें यार्ड से एक एसी कोच लगाया गया था जिसका सही मेंटेनेंस ना होने के कारण सागर में अत्यधिक वायरस होने के कारण कोच की छत से पानी टपकने का वीडियो किसी यात्री ने बनाकर उसको सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। उक्त वीडियो में साफ तौर से कोच की छत से पानी की धार लगी हुई दिख रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही एक यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट करते हुए इस कोच में टपक रहे पानी से अवगत कराया गया है।
गोंडवाना एक्सप्रेस का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां ट्रेन के अंदर पानी बरस रहा है। M/1 AC कोच के भीतर बरसात का पानी टपकता हुआ नजर आ रहा है. कोच के अंदर पानी आता देख. यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए ट्रेन नंबर 22181 निर्धारित समय से गंतव्य की ओर रवाना हुई। उक्त गाड़ी जैसे ही सागर स्टेशन पहुंची थी कि बारिश के कारण कोच में पानी की धार लग गई। यात्रियों ने जब कोच के अंदर पानी देखा तो उन्होंने अपने बचाव के प्रयास किये। इस दौरान ट्रेन के कोच की छत से अचानक पानी टपकने लगा।जहां वीडियो में यात्री पानी से भी बचते हुए नजर आ रहे हैं. कोच के अंदर पानी आता देख, यात्रियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
निजामुद्दीन से लगा दूसरा कोच
इस संबंध में रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के नाम पर जिस प्रकार से गोंडवाना एक्सप्रेस के एम वन कोच में पानी की धार लगी थी उससे कोच मेंटेनेंस के नाम की हवा ही निकल गई।

इस मामले में एक रेल यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट करते हुए यह भी लिखा है कि
रेल मंत्री जी क्या बात है
आपने तो यात्रियों को ट्रेन में झरने की सुविधा दे दी
यह अनोखा झरना जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में देखा गया जहां पर लोग यात्रा भी करें और झरने का मजा भी लें
शानदार जबरदस्त जिंदाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button