लाल रंग की कार के चालक ने मचाया कोहराम
लार्डगंज चौक में स्कूटी सवार को भी मारी टक्कर
जबलपुर,यशभारत। महावीर जयंती के मौके पर शोभायात्रा का स्वागत करने लगाया गया मंच रविवार दोपहर को उस वक्त टूट गया जब एक लाल रंग की कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मंच में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरा आनन-फानन में भागने के दौरान कार चालक ने सड़क पर चल रहे एक स्कूटी सवार युवक को भी टक्कर मारी जिससे युवक स्कूटी सहित नीचे गिर गया। हादसे के बाद लाल रंग की कार में सवार युवक भागने में कामयाब रहा। प्रत्यक्षदर्शी लक्ष्मी चक्रवर्ती सहित अन्य ने बताया कि कार चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था जिस कारण हादसा घटित हुआ है। हालांकि हादसे में मंच बस टूट गया था किसी के चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है। बहरहाल अब लार्डगंज पुलिस लोगों द्वारा बताए अनुसार लाल रंग की कार के संबंध में पतासाजी करने में जुटी है।