जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

हनुमानताल में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला तो जेसीबी के नीचे लेट गया मकान मालिक

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया, जेसीबी ने ढ़हाए दो जगहों पर जमे अवैध अतिक्रमण

जबलपुर,यशभारत। शुक्रवार सुबह अवैध निर्माण ढ़हाने नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जब हनुमानताल खेरमाई मंदिर के पास पहुंचा तो मकान मालिक पप्पू गुप्ता सहित परिवार के कुछ लोग जेसीबी के नीचे लेट गए और कार्यवाही करने से अमले को रोकने लगे। इस दौरान मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया गया और फिर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने मकान के अवैध हिस्से में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया। जानकारी के अनुसार खेरमाई मंदिर के पास पप्पू गुप्ता द्वारा मकान का कुछ हिस्सा अवैध अतिक्रमण वाला रहा जिसे हटाए जाने की कार्यवाही अमले द्वारा की गई है। यह कार्यवाही हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में हुई है।

422d2b7f 9123 4f31 861a 45134db61dda

नया पुल के पास खड़ी कर दी थी अवैध दीवार
वहीं अधारताल स्थित नया पुल के पास शफीक अहमद द्वारा अपने घर में कुछ जमीन अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी गई थी। जिसकी शिकायत सामने आने के बाद शफीक को नोटिस दिया गया था । नोटिस की अवहेलना के बाद निगम के अमले द्वारा दीवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया। इस दौरान भी अमले और मकान मालिक के बीच विवाद की स्थिति बनी।

पूर्व में दिए जा चुके थे कई बार नोटिस
अतिक्रमण सहायक आयुक्त सागर बोरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण दस्ते ने हाईकोर्ट के निर्देश में हनुमानताल खेरमाई मंदिर के बाजू में पप्पू गुप्ता और अशफाकउल्ला वार्ड नया पुल के पास रहने वाले शफीक अहमद के अवैध मकानों के अतिक्रमण को जेसीबी से ढ़हाया गया है। दोनों को पूर्व में निगम द्वारा कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, इसके बाद उक्त कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App