होटल में कमरा नहीं दिया था तो साथियों के साथ की थी मैनेजर की सरेराह पिटाई, पिटाई के वायरल वीडियो का गढ़ा पुलिस ने किया खुलासा
गढ़ा पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना परिसर से बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी गढ़ा पुलिस
सोशल मीडिया में हुआ था पिटाई का वीडियो वायरल
जबलपुर,यशभारत। सूपाताल स्थित हनुमान मंदिर के सामने सड़क पर दिनदहाड़े एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई करने के वायरल वीडियो के मामले से गढ़ा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने घटना के संबंध में यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 3 सितंबर को गढ़ा क्षेत्र निवासी सोनू तिवारी नामक युवक होटल सी रॉक में कमरा लेने गया था जिस दौरान वहां के मैनेजर मंजीत सिंगरौले ने उससे आईडी मांगी। इसी बात पर सोनू तिवारी बिफर गया और उसने होटल में मामूली विवाद किया जिसके बाद सोनू वहां से चला गया। इसके बाद 4 सितंबर को सोनू अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा सी रॉक होटल पहुंचा जहां उसने होटल के मैनेजर मंजीत सिंगरौले के साथ मारपीट शुरू की यहां से मंजीत भागते भागते हनुमान मंदिर तरफ भागा जहां सभी युवकों ने उसकी पिटाई की और फिर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना से जुड़े 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके नाम सोनू तिवारी, अंकित चौधरी, मंजीत पटैल व नासिर शाह सामने आए हैं। वीडियेा में दिख रहे अन्य युवकों की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद गढ़ा पुलिस ने चारों का पैदल जुलूस गढ़ा पुलिस थाना परिसर से निकाला। इस दौरान मारपीट करने वाले युवक नारा लगा रहे थे कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है। विदित हो कि विगत 3 सितंबर को हुई मारपीट की एफआईआर गढा पुलिस थाना में पहले ही दर्ज हो चुकी थी।