जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर फूटाताल में पकड़ा गया गरीबों को बंटने वाला गेहूंः 407 में बिकने जा रहा था 120 बोरी गेहूं


जबलपुर, यशभारत। गरीबों को मिलने वाले गेहूं की कालाबाजरी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में फूटताल क्षेत्र में कोतवाली पुलिस ने दबिश देते हुए एक 407 से राशन दुकान का 120 बोरी गेहंू जप्त किया। जानकर हैरानी होगी कि जिस 407 में गेहूं पकड़ा गया है उसमें अति आवश्यक कार्य का स्टीकर चिपका हुआ था जिसकी वजह से पुलिस कन्फ्ूज हो रही थी। कोतवाली पुलिस आरोपी मकमूल मोहम्मद रंगरेज को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार सूचना मिली कि लोडिंग 407 एमपी 20 जी 8312 में राशन दुकान का गेहूं बिकने जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 407 को रोका तो उसमें करीब 120 बोरी गेहूं बरामद हुआ। इस संबंध में 407 के चालक मकमूल मोहम्मद से पूछताछ की गई तो वह सही जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने मामले की जानकारी खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया।