आरडीयू में कैसी सुरक्षा व्यवस्था, विद्यार्थियों के वाहनों से चोरी हो गए बैग और मोबाइल- म.प्र. छात्र संघ ने जताया विरोध, थाने में दर्ज कराई शिकायत
जबलपुर यशभारत । म.प्र. छात्र संघ ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में चोरी की घटना को लेकर जमकर हंगामा मचाया। छात्र संघ के पदाधिकारियों का आरोप था कि सुरक्षा व्यवस्था में लाखों रूपए खर्च किया जा रहा है फिर दिन दहाड़े विद्यार्थियों के वाहनों से बैग और मोबाइल चोरी हो गए।
म.प्र. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि रानी दुर्गावती वि.वि. परिसर से 5-6 छात्र-छात्राओं के वाहनों की डिक्की से उनके बैग एवं मोबाइल चोरी की घटना घटित हुई, जिस पर छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है। छात्र संघ द्वारा उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना सिविल लाईन्स में दर्ज कराई एवं कुलपति को वि.वि. के सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही के कारण हुई चोरी के फलस्वरूप उन्हें निलम्बित कर जांच कराये जाने की मांग की है । म.प्र. छात्र संघ एवं वि.वि. छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसी घटना घटित होती है तो छात्र उग्र आन्दोलन करने बाध्य होंगे ।
इस दौरान म.प्र. छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डे, अमन तिवारी, अनमोल दुबे, अंकित प्यासी, आकाश खरे, अनिमेष त्रिवेदी, यश रजक, विवेक यादव, गविश रजक आदि सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे ।