जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ये कैसी औलाद! 2 बेटों ने मां को पेड़ से बांधा और लगा दी आग, मौत
त्रिपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 62 साल की महिला को उसके दो बेटों से पेड़ से बांधकर जला दिया। पुलिस ने बताया कि मामला चंपकनगर थाना क्षेत्र के खमारबाड़ी इलाके का है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ऑफिसर कृष्ण कोलोई ने कहा कि महिला को आग लगाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और पेड़ से बंधा जला हुआ शव बरामद किया। पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दोनों बेटों को अरेस्ट कर लिया है।