जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पश्चिम मध्य रेलवे से विंध्य बुंदेलखंड वासियों के लिए रीवा से दक्षिण यात्रा के लिए चर्लपल्ली सिकन्दरबाद समर स्पेशल ट्रेन शुरू

सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

पश्चिम मध्य रेलवे से विंध्य बुंदेलखंड वासियों के लिए रीवा से दक्षिण यात्रा के लिए चर्लपल्ली सिकन्दरबाद समर स्पेशल ट्रेन शुरू

सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरेगी

1745326466 images

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे से गाड़ी संख्या 01704/01703 रीवा-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के कोच रहेंगे। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

1745326278 hqdefault satna

रीवा-चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (10 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) विशेष ट्रेन दिनांक 24 अप्रैल 2025 से 25 मई 2025 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 14:05 बजे, मैहर 14:38 बजे, कटनी मुड़वारा 15:50 बजे, दमोह 17:23 बजे, सागर18:30 बजे, बीना रात 19:50 बजे, रानी कमलापति 22:00 बजे, इटारसी 23:35 बजे पहुँचकर एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 14:45 बजे चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन पहुंचेगी।

1745326417 02 08 2023 katni railway station

चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (10 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा विशेष ट्रेन दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 26 मई 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) स्टेशन से शाम16:55 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी दोपहर 12:25 बजे, रानी कमलापति 15:40 बजे, बीना 18:15 बजे, सागर 19:20 बजे, दमोह 20:38 बजे , कटनी मुड़वारा 22:50 बजे, पहुँचकर तीसरे दिन मैहर मध्य रात्रि 01:38 बजे, सतना 02:05 बजे और भोर 03:30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

1745326433 images (1)

गाड़ी के हाल्ट: रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना जंक्शन, रानी कमलापति, इटारसी जंक्शन, बैतूल, आमला जंक्शन, नागपुर जंक्शन, बल्हारशाह,  सिरपुर कागजऩगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरियल, पेड्डापल्ली, काजीपेट जंक्शन एवं जनगांव स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu