Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी

Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी। सूरज की तल्खी रोकने के लिए एक बार फिर तूफानी बादल सक्रिय होने से सूर्यास्त से दो घंटे पहले शाम पांच बजे ही फलोदी में घुप्प अंधेरा छा गया। फिर अचानक छाए अंधेरे के चलते वाहन चालकों ने दिन में ही लाइटें जलानी चलु कर दी गयी है। मंगलवार को दिन की शुरूआत में आकाश साफ रहा, जिससे सूरज की तल्खी बढ़ी और दिनभर आमजन को उमसभरी गर्मी से रूबरू होना पड़ा। दोपहर में तो हालात यह थे कि सड़कें व घरों की छत के फर्श तवे की तरह गर्म हो रहे थे। अब वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आंधी और बारिश का दौर अब थमने वाला नहीं है। अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।
Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी

वहीं दोपहर चार बजे मौसम बदला और आंधी का दौर शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक आकाश में रेत का गुबार छाए रहने के बाद पांच बजे घनी काली घटाएं छाने से समूचे फलोदी में दिन में ही अंधेरा छा गया। जिसके साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। फलोदी में अचानक से बदले मौसम के बाद सभी लोग घरों की और लौटने की जल्दी में दिखा। देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। तेज हवा के चलते लगातार पेड़ों व विद्युत पोल गिरने की हो रही घटनाओं के चलते अंधड़ शुरू होते ही हर कोई सुरक्षित ठोर की तलाश में दिखाई दिया। अब आप लोगों ने अपनी पहचान वाली दुकानों व सुरक्षित स्थलों पर शरण ली।
Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी

भड़ला में गिरे ओळे
फलोदी जिला क्षेत्र में बदले मौसम के मिजाज के बीच फलोदी के भड़ला व आस-पास के गांवों में ओळे गिरने व बारू क्षेत्र के आसकंद्रा, घंटियाली, छायण, मगेजी का फीडर विद्युत पोल गिरने से क्षतिग्रस्त होने के समाचार है। फलोदी शहर में भी आंधी के साथ गुल हुई बिजली देर रात तक भी बहाल नहीं हो पाई थी। खीचन गांव में भी दिनभर उमसभरी गर्मी के बाद शाम को आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे गांव का मौसम सुहाना हो गया।
Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी

आधा घंटे में 8.2 एमएम बारिश
फलोदी में बदले मौसम के बाद आधा घंटे में 8.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी में अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े
Weather Alert आंधी, तूफान के साथ भारी बारिश ओले बिजली गिरने की चेतावनी- अगले 3 दिन तक इन राज्यों में बारिश की संभावना जाने पूरी जानकारी